9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमएस स्कूल के सामने पुलिया निर्माण के लिए बनने लगा एस्टिमेट

भागलपुर : आदमपुर स्थित सीएमएस हाइ स्कूल के ठीक सामने डेढ़ दशक पुरानी जर्जर पुलिया को तोड़ कर नये सिरे बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर द्वारा एस्टिमेट तैयार होने लगा है. जल्द ही एस्टिमेट को स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा जायेगा. पुलिया निर्माण पर 40 लाख के […]

भागलपुर : आदमपुर स्थित सीएमएस हाइ स्कूल के ठीक सामने डेढ़ दशक पुरानी जर्जर पुलिया को तोड़ कर नये सिरे बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर द्वारा एस्टिमेट तैयार होने लगा है. जल्द ही एस्टिमेट को स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा जायेगा. पुलिया निर्माण पर 40 लाख के करीब राशि खर्च होगी.

पिछले दिनों जिलाधिकारी की बैठक में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता ने मार्च में पुलिया निर्माण कराने की बात कही थी. इधर, विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रभा शंकर कोकिल ने जर्जर पुलिया का निरीक्षण किया गया.

वहीं, उन्होंने मानिक सरकार चौक से अदमपुर के बीच पीसीसी सड़क का निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधित कांट्रैक्टर को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही निर्देशित किया है कि हर हाल में फरवरी तक सड़क बनाकर तैयार करे. कांट्रैक्टर ने विभागीय अधिकारी को आश्वस्त कराया है कि फरवरी तक में सड़क का निर्माण कार्य पूरा होगा.

दो शिफ्ट में शुरू हुआ काम : कांट्रैक्टर ने सड़क का निर्माण दो शिफ्ट में कराने लगा है. काम में तेजी लाने और समय से सड़क बना कर तैयार करने के लिए मैनपावर व संसाधन बढ़ा दिया है. कांट्रैक्टर के इंजीनियर के अनुसार एक दिन में 50 मीटर तक सड़क बनायी जा रही है. इस हिसाब से फरवरी तक में सड़क बनकर तैयार हो जायेगी.

पुलिया के ऊपर छोड़ कर बनेगी सड़क: मानिक सरकार चौक से आदमपुर तक बन रही सड़क अब पुलिया के ऊपर जगह छोड़ा जायेगा. ताकि पुलिया को तोड़ने से नवनिर्मित सड़क तोड़ना न पड़े.

आइबी तक बनेगी पीसीसी सड़क : मानिक सरकार चौक से अब पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन(आइबी) के सामने तक पीसीसी सड़क बनेगी. अभी तक आदमपुर चौक तक पीसीसी सड़क बनना तय हुआ था. आइबी तक पीसीसी सड़क बनने से आवागमन में काफी सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें