भागलपुर: व्यापार मित्र मंडल की बुधवार को देवी बाबू धर्मशाला में हुई बैठक में व्यापारियों की समस्या व निराकरण पर चर्चा हुई. बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को वोट देने की अपील की गयी.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर दीपक भुवानिया व विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास के अध्यक्ष श्रीगोपाल जैन थे.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ ने बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि लोग अपने विवेक से भागलपुर के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें और विधानसभा उपचुनाव में वोट दें.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रमण साह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा एक सफल व्यवसायी हैं, वह भागलपुर के व्यवसायियों की परेशानी समझते हैं, इसलिए उन्हें मौका जरूर मिलना चाहिए. भागलपुर जिला नागरिक संघ के उपाध्यक्ष लालू शर्मा ने कहा कि जो व्यापारियों को हवाई सेवा देगा, जो व्यापारियों को अच्छी यातायात व्यवस्था देगा, अपराध पर अंकुश लगायेगा.
हम उन्हीं के साथ हैं. बैठक में इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल, अशोक जिवराजिका, राम गोपाल पोद्दार आदि ने भी व्यापारी व शहर की समस्या और उपचुनाव में जनप्रतिनिधि के चयन पर चर्चा की. मंच का संचालन श्रवण शर्मा गौड़ ने किया. मौके पर कार्यक्रम के संयोजक संजय साह एवं पप्पू साह, चेंबर के महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू,कन्हैया शर्मा, रमण साह, अशोक भिवानीवाला, पवन शर्मा, सुरविंद भट्ट, पप्पू केजरीवाल, लालू शर्मा, ब्रrादेव साह, विजय साह आदि उपस्थित थे.