भागलपुर: बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने श्री कृष्ण भवन के एलआइसी ऑफिस में सोमवार दोपहर तकरीबन 12 बजे शार्ट-सर्किट से अचानक आग लग गयी. इससे पूरे ऑफिस में अफरा-तफरी मच गयी. आग लगने के समय करीब सौ कर्मचारी और ग्राहक ऑफिस में मौजूद थे, जो जिंदा जलने से बच गये.
किसी तरह उन लोगों को बाहर निकला गया. अगर आग फैलती तो बड़ी घटना घट सकती थी. मौके पर पहुंचे दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग में ऑफिस के आइटी विभाग की दो एसी बुरी तरह जल गये. अभी एलआइसी की तकनीकी विशेषज्ञ आग से हुई क्षति का आकलन नहीं कर पाये हैं.
लोगों का घुटने लगा दम : आग लगने से ऑफिस में मौजूद कर्मचारी और ग्राहकों का दम घुटने लगा. जैसे-जैसे धुआं तेज हुआ लोग खांसते हुए बाहर निकल रहे थे. ऑफिस में लगा आग बुझाने का उपकरण किसी को चलाने भी नहीं आ रहा था. इस कारण वह शोभा की वस्तु बन कर रह गयी थी.