आज से शुरू होगी सातवीं आर्थिक जनगणना

भागलपुर : सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए सुपरवाइजर और इन्युमरेटर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को टाउन हॉल आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएससी जिला प्रबंधक राहुल कुमार पांडेय व मो शम्स तबरेज ने किया. कार्यक्रम में भागलपुर के विभिन्न प्रखडों के 600 सुपरवाइजर और इन्युमरेटर ने भाग लिया. सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा हरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 26, 2019 1:05 AM

भागलपुर : सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए सुपरवाइजर और इन्युमरेटर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को टाउन हॉल आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएससी जिला प्रबंधक राहुल कुमार पांडेय व मो शम्स तबरेज ने किया.

कार्यक्रम में भागलपुर के विभिन्न प्रखडों के 600 सुपरवाइजर और इन्युमरेटर ने भाग लिया. सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर इसकी विधिवत शुरुआत की जायेगी.
सीएससी के अनुसार सीएससी इ-गर्वनेंस सर्विसेज के द्वारा यह सातवीं आर्थिक जनगणना सोमवार से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए प्रत्येक पंचायत में सीएससी संचालकों को सुपरवाइजर बनाया गया है. मुख्य अतिथि के रूप में जिला सांख्यकी अधिकारी शंभू राय, एनएसओ से राज कुमार मिश्रा और सांख्यकी विभाग से पंकज कुमार व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version