8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर थाना परिसर में फटा बम, महिला की हालत गंभीर

पान मसाला के डब्बे में रखा था बम मौके पर पहुंचे एसएसपी और डीएसपी नाथनगर : नाथनगर थाना परिसर में महिला हाजत के पास मंगलवार की सुबह बम विस्फोट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि इससे आसपास का पूरा इलाका दहल उठा. घटना में कूड़ा चुनने वाली एक विक्षिप्त महिला गंभीर रूप से जख्मी […]

पान मसाला के डब्बे में रखा था बम

मौके पर पहुंचे एसएसपी और डीएसपी
नाथनगर : नाथनगर थाना परिसर में महिला हाजत के पास मंगलवार की सुबह बम विस्फोट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि इससे आसपास का पूरा इलाका दहल उठा. घटना में कूड़ा चुनने वाली एक विक्षिप्त महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला के दहिने हाथ की दो अंगुली उड़ गयी. तेज धमाके का आवाज सुनते ही थाने में अफरातफरी मच गयी और पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे.
थाने में मौजूद अन्य अफसर घटना स्थल की ओर दौड़े. जब थाने के पीछे महिला हाजत के पास पहुंचे, तो महिला घायल अवस्था में गिरी मिली. महिला पूरी तरह लहूलुहान हो गयी थी, पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में उसे मायागंज में भर्ती करवाया.
घटना की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद एसएसपी आशीष भारती और सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने महिला से पूछताछ की. हालांकि महिला की भाषा पुलिस को स्पष्ट समझ में नहीं आ रही थी. एसएसपी ने इंस्पेक्टर और डीएसपी को गंभीरता से मामले की जांच का निर्देश दिया. इस बाबत नाथनगर इंस्पेक्टर मो अली साबरी ने बताया कि वर्षों से महिला यहीं पुराने महिला हाजत के बाहर रह रही है.
वह मानसिक रूप से कमजोर है और लकड़ी व कचरा चुनने का काम करती है. उसी ने कहीं से पान पराग का डब्बा समझकर बम को उठा लिया होगा और थाना लेकर इसे खोलने का प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में विस्फोट हुआ. वृद्ध महिला को इलाज के लिए भेजा गया है. फटे बम के अवशेष को घटनास्थल से जब्त कर इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें