भागलपुर: एसएमएस मिशन साइंसेज की ओर से बुधवार को नौवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान विद्यालय को रोशनी से सजाया गया था. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात खबर के संपादक जीवेश रंजन सिंह व विशिष्ट अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिंह, डीपीएस के सत्यजीत कुमार सिंह, एसएमएस मिशन के प्राचार्य केके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
समारोह में टॉपरों को सम्मानित किया गया. प्राचार्य श्री सिंह ने स्कूल के संबंध में जानकारी दी. संपादक जीवेश रंजन सिंह ने संस्था के गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को सराहा. डीएवी के प्राचार्य नीरज कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणोश वंदना से हुई. नृत्य नाटिका में जूही, माही, पूजा, पूनम, मोना ने हिस्सा लिया. अभिज्ञान गांधी ने शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया. राजेश मिश्र ने सितार वादन किया. निवास गुप्ता, आदित्य, जूही, अलका, अमरजीत ने एकल गीत प्रस्तुत किया.