शिक्षक नियोजन में धांधली का
भागलपुर : द्वितीय शिक्षक नियोजन मामले में अनियमितता बरतने को लेकर नवगछिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षा के निदेशक आरएस सिंह ने शिक्षक नियोजन-2008 में नियोजन प्रक्रिया में अनियमितता, पारदर्शिता नहीं बरतने, तथ्यों को छिपाने, मामले को दबाने आदि के आरोप में तत्काल नवगछिया बीइओ को निलंबित कर दिया है. मालूम हो कि द्वितीय शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया वर्ष 2008 में ही होना था.
2008 में प्राधिकार से नियोजन रद्द होने के बाद नियोजन प्रक्रिया फिर से 2012 में जारी की गयी थी. जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से इस संबंध में बार-बार अभ्यर्थियों की शिकायत जिला शिक्षा कार्यालय तक पहुंच रही थी. जिला शिक्षा विभाग की ओर से राजेंद्र कुमार के विरुद्ध दो बार प्रपत्र ‘क’ गठित कर मुख्यालय भेजा गया था.
उसके बाद इस संबंध में जांच प्रक्रिया चल रही थी. नियोजन प्रक्रिया में धांधली के आरोप में दोषी पाये जाने पर नवगछिया बीइओ को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि इस संबंध में नये सिरे से जांच के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, भागलपुर को जांच पदाधिकारी बनाया गया है. जांच प्रक्रिया के लिए जिला शिक्षा कार्यालय को मुख्यालय और डीपीओ(स्थापना) सुभाष गुप्ता को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी बनाया गया है.