भागलपुर : जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) को 13.46 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है. यह राशि नलकूप निर्माण, मौजूदा स्ट्रक्चर में सुधार एवं पाइप लाइन के विस्तार पर खर्च की जायेगी. हालांकि, यह पूर्व से निर्मित ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना है, जिसको विस्तार कर हर घर नल के जल को पहुंचाने के लिए मंजूरी मिली है.
Advertisement
चार प्रखंड के 10 गांव के 52 वार्डों में 13.46 करोड़ से सुधरेगी जलापूर्ति
भागलपुर : जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) को 13.46 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है. यह राशि नलकूप निर्माण, मौजूदा स्ट्रक्चर में सुधार एवं पाइप लाइन के विस्तार पर खर्च की जायेगी. हालांकि, यह पूर्व से निर्मित ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना है, जिसको विस्तार कर […]
इधर, राशि की स्वीकृति मिलने के साथ टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. टेंडर फाइनल होने के साथ पूर्व से निर्मित ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के विस्तारीकरण के तहत नलकूप निर्माण, मौजूदा स्ट्रक्चर में सुधार एवं पाइप लाइन के विस्तार काम शुरू हो जायेगा.
10 गांवों के 52 वार्डों की सुधरेगी जलापूर्ति, लोगों को मिलेगा पीने का पानी: सबौर, गोराडीह, सन्हौला व जगदीशपुर के विभिन्न पंचायत लोदीपुर, विशनपुर जिच्छो, नदियामा, सनोखर, लैलख, फतेहपुर, खानकित्ता, बैजानी, हबीबपुर व सारथ के 10 गांवों के 52 वार्डों की जलापूर्ति सुधरेगी और लोगों को पीने का पानी मिलेगा.
महत्वपूर्ण बातें
इस योजना के राशि की निकासी व खर्च करने का अधिकार कार्यपालक अभियंता को होगी.
कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता व क्षेत्रीय मुख्य अभियंता को निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्य पूरा कराना है.
योजना को पूरा कराने की जवाबदेही संबंधित अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता की होगी.
खर्च होने वाली राशि
लोदीपुर 2.38 करोड़ रुपये
कोढ़ा 1.70 करोड़ रुपये
नदियामा 1.45 करोड़ रुपये
सनोखर 1.32 करोड़ रुपये
लैलख 1.52 लाख रुपये
फतेहपुर 1.58 करोड़ रुपये
खानकित्ता 1.05 करोड़ रुपये
बैजानी 24.36 लाख रुपये
हबीबपुर 49.33 लाख रुपये
सारथ 1.73 करोड़ रुपये
ये वार्ड होंगे लाभान्वित
लोदीपुरपांच से सात, आठ व 10
कोढ़ा दो, तीन, पांच व छह
नदियामा चार, सात, आठ, नौ व 10
सनोखरछह से 11
लैलख एक से छह
फतेहपुर एक से 13
खानकित्ताएक से चार
बैजानी दो
हबीबपुर एक से चार व नौ
सारथ14 व 15
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement