Advertisement
टाटा सुधारेगी शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था, काम शुरू
ब्रजेश, भागलपुर : शहरी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आइपीडीएस) को न केवल मंजूरी मिली है, बल्कि टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के नाम से टेंडर भी फाइनल हो गया है. यही नहीं, कंपनी को एसबीपीडीसीएल ने वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने […]
ब्रजेश, भागलपुर : शहरी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आइपीडीएस) को न केवल मंजूरी मिली है, बल्कि टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के नाम से टेंडर भी फाइनल हो गया है. यही नहीं, कंपनी को एसबीपीडीसीएल ने वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने पावर सब स्टेशन के निर्माण की नींव डाल कर प्रोजेक्ट का काम भीखनपुर गुमटी नंबर-2 से शुरू कर दिया है.
करीब दो साल के इस प्रोजेक्ट में बिजली कंपनी शहर में छह पावर सब स्टेशन का निर्माण करायेगी, नये ट्रांसफाॅर्मर लगायेगा, पुराने पोल को बदल कर नये पोल लगाये जायेंगे वहीं, तारों की जगह बिजली केबल बिछाया जायेगा. इस काम में करीब 387 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कुल मिला दो साल में ही शहर की बिजली संरचना को मजबूत कर लिया जायेगा. इससे शहर की 50 से ज्यादा इलाकों को फायदा होगा और बिजली सप्लाई व्यवस्था में सुधार होगा.
सिटी बनेगा वायर फ्री
सिटी को वायर फ्री बनाने यानी अंडरग्राउंड केबल बिछाकर शहर को बिजली के लटकते तारों के जंजाल से मुक्त कराने की भी योजना पर काम होगा. अभी शहर के कई इलाकों में तारों की लंबाई ज्यादा है. वहीं ट्रासंफाॅर्मरों पर भी लोड ज्यादा है. इससे वोल्टेज की समस्या है.
आइपीडीएस प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्य
आधा दर्जन पावर सब स्टेशन का निर्माण : सीटीएस परिसर में दो पावर सब स्टेशन के अलावा भीखनपुर गुमटी नंबर-2 स्थित पुराना एरिया बोर्ड परिसर, इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस, मेडिकल कॉलेज कैंपस, लोदीपुर जिच्छो के सरकारी जमीन पर एक-एक पावर सब स्टेशन का निर्माण होगा.
जैक्शन लिमिटेड सुधारेगी फ्रेंचाइजी एरिया की बिजली, खर्च होंगे 210 करोड़ : सालों से फ्रेंचाइजी एरिया के फंसे बिजली सुधार कार्य को भी मंजूरी मिल गयी है. मेसर्स जैक्शन लिमिटेड के नाम टेंडर फाइनल हुआ है और वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. साथ ही काम भी शुरू करा दिया गया है.
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना(डीडीयूजीवाई) से 10 पावर सब स्टेशन का निर्माण सहित बिजली से संबंधित सभी कार्य होंगे. घोघा के साधोपुर में पावर सब स्टेशन के निर्माण से प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 210 करोड़ खर्च होंगे.
स्टेट प्लान से बनेगा गोनूबाबा धाम व अकबरनगर में पावर सब स्टेशन, काम शुरू : स्टेट प्लान से गोनूबाबा धाम एवं अकबरनगर में पावर सब स्टेशन के निर्माण को भी मंजूरी मिल गयी है.
इस प्रोजेक्ट का टेंडर भी फाइनल होने के साथ वर्क ऑर्डर जारी किया गया है. केपीएम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड दोनों जगह पर पावर सब स्टेशन का निर्माण करायेगा. गोनूबाबा धाम में पावर सब स्टेशन के निर्माण शुरू करा दिया गया है. इसके निर्माण से आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधरेगी. इस प्रोजेक्ट पर करीब 15 करोड़ खर्च होंगे.
जगहों पर शहर में बनेगा पावर सब स्टेशन
387 करोड़ रुपये होंगे खर्च
50 से ज्यादा इलाकों को होगा फायदा, बिजली सप्लाई व्यवस्था में होगा सुधार
ये भी होना है
जर्जर तारों को बदलना
केबल लगाने का काम
कम क्षमता वाले की जगह ज्यादा क्षमता का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाना
सब सेंटर पर इलेक्ट्रिकल असेट के लिए अपग्रेडेशन
डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर 100 से 200 केवी का करना
अतिरिक्त डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से होने वाले काम
33 हजार वोल्ट की नयी ओवर हेडलाइन बिछाने का काम 24 किमी में
11 हजार वोल्ट की नयी लाइन 50 किमी में बिछाने का काम
250 किमी में लो टेंशन की नयी लाइन बिछाने का काम
अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने आदि का काम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement