भागलपुर : कहलगांव अनुमंडल के घोघा थाना क्षेत्र के जानीडीह निवासी डाॅ अमरनाथ सिंह का बेटा डाॅ अंकित कुमार प्रसून को एडमिशन कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने अपना शिकार बना लिया. डॉ अमरनाथ सिंह ने बेटे के एडमिशन के लिए दलालों का सहारा लिया और उनके चंगुल में फंस गये.
Advertisement
भागलपुर : मेडिकल में एडमिशन के नाम पर डाॅक्टर के बेटे से 35 लाख ठगने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
भागलपुर : कहलगांव अनुमंडल के घोघा थाना क्षेत्र के जानीडीह निवासी डाॅ अमरनाथ सिंह का बेटा डाॅ अंकित कुमार प्रसून को एडमिशन कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने अपना शिकार बना लिया. डॉ अमरनाथ सिंह ने बेटे के एडमिशन के लिए दलालों का सहारा लिया और उनके चंगुल में फंस गये. दलालों […]
दलालों ने महाराष्ट्र राज्य के पूणे स्थित भारतीय विद्यापीठ सांगली नामक कॉलेज में एमएस ऑर्थोपेडिक में एडमिशन कराने के नाम पर कुल 35 लाख रुपये की ठगी की. 35 लाख रुपये देने के बाद भी जब ठग लगातार और पैसों की मांग करने लगे तो उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने मामले में घोघा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी.
मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद कहलगांव एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. उन्होंने एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें उन्होंने बताया कि डाॅ अमरनाथ सिंह द्वारा विगत 5 जनवरी 2019 को उनके बेटे का एडमिशन पूणे के भारतीय विद्यापीठ में एमएस ऑर्थोपेडिक कोर्स में कराने के नाम पर 35 लाख रुपये ठगी करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
मामले में उन्होंने पटना जिला के फतुहा बख्तियारपुर निवासी राहुल कुमार, आदमपुर में पैथोलैब चलाने वाले बेगूसराय निवासी प्रशांत कुमार उर्फ सोनी, बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी एसके सिंह उर्फ सत्यम, पूर्णिया निवासी शिव कुमार, दीपक कुमार और सूरजा नाम व्यक्तियों को नामजद किया था. मामले के उद्भेदन के लिए उनके निर्देश पर कहलगांव एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें घोघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआइ किशोर राय और तकनीकी शाखा कहलगांव के सिपाही सौरभ कुमार को शामिल किया गया.
तकनीकी अनुसंधान के दौरान मामले के मुख्य आरोपित राहुल कुमार का मोबाइल पटना में रह कर पढ़ाई करने वाले बेगूसराय के अकबरपुर स्थित साम्भो गांव निवासी सौरभ कुमार नामक छात्र के पास से बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान सौरभ ने बताया कि राहुल ने उसे मोबाइल दिया था और कांफ्रेंस के माध्यम से ग्राहकों से बात करता था. वहीं डाॅक्टर के द्वारा जिस एसके सिंह उर्फ सत्यम नामक व्यक्ति के बैंक खाते में पैसों का ट्रांसफर किया गया था उस खाते की विस्तृत जानकारी निकाली गयी.
इसमें पता चला कि सत्यम महाराष्ट्र के पूणे जिला में रहता है. सौरभ की निशानदेही पर विशेष टीम ने पूणे जाकर सत्यम नामक ठग को पूणे से गिरफ्तार किया गया. सत्यम ने एडमिशन के नाम पर ठगी के इस व्यापार में शामिल अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया. सत्यम के पास से कई बैंक के खातों के पासबुक बरामद किये गये. इसमें ग्राहकों से पैसे मंगवाये जाते थे. एसएसपी ने बताया कि मामले में अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement