Advertisement
गाेशाला की जमीन कराऊंगा अतिक्रमणकारियों से मुक्त: चौबे
भागलपुर : गोशाला के पास पर्याप्त भूखंड है, लेकिन उर्वर खेती नहीं है. पूर्ववर्ती सरकार ने भूधारियों को जमीन दे दी थी, लेकिन उन्हें भी नहीं मिली. गोशाला संरक्षण के लिए मोहताज है, जबकि जमीन की कमी नहीं है. गोशाला की जमीन को अतिक्रमणकारियों व दबंगों से मुक्त कराऊंगा. भूमि संरक्षण एवं राजस्व मंत्री रामनारायण […]
भागलपुर : गोशाला के पास पर्याप्त भूखंड है, लेकिन उर्वर खेती नहीं है. पूर्ववर्ती सरकार ने भूधारियों को जमीन दे दी थी, लेकिन उन्हें भी नहीं मिली. गोशाला संरक्षण के लिए मोहताज है, जबकि जमीन की कमी नहीं है. गोशाला की जमीन को अतिक्रमणकारियों व दबंगों से मुक्त कराऊंगा. भूमि संरक्षण एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करूंगा.
गायों का संरक्षण होगा, तभी देश बचेगा और दुनिया बचेगी. उक्त बातें गोपाष्टमी पर केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को गोशाला परिसर में हुए गो संवर्धन संगोष्ठी में कही. इससे पहले मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, कुलपति प्रो एके राय, मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पूर्व मेयर दीपक भुवानिया, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ शंभु दयाल खेतान, पूर्व डिप्टी मेयर व स्थानीय पार्षद डॉ प्रीति शेखर, अर्जित शाश्वत चौबे, बंटी यादव, महामंत्री सत्यनारायण पोद्दार ने संयुक्त रूप से संगोष्ठी सह मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया.
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि गाय का संरक्षण होगा तो किसानों की आय दुगुनी होगी. गोमूत्र व गोगव्य से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का इलाज होता है.
पूजनीय हैं गौ, गंगा व भारत माता: वक्ताओं ने कहा कि गोशाला भागलपुर की हृदय स्थली है, यहां पर होने वाले कार्यक्रम में उत्साह भरने की जरूरत है. वर्तमान परिस्थिति में यदि संपूर्ण कल्याण चाहिए तो उसका आधार ग्राम और गाय का विकास है. जिन चीजों में माता शब्द जुड़ जाये, वह पूजनीय है. गंगा माता, गैया माता व भारत माता सभी के लिए पूजनीय है. यह लोगों का हित करती हैं, अहित नहीं. साथ ही कहा कि गो सेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है. वेद पुराण आदि धर्म ग्रंथों में गाय के महत्व को दर्शाया गया है.
गो रक्षा पर्यावरण की रक्षा है. हरेक गांव व घर में एक गाय होना जरूरी है. इससे ही विकास संभव है. मंच का संचालन निर्देशक रामगोपाल पोद्दार ने किया. महामंत्री सत्यनारायण पोद्दार ने गोशाला के विकास का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस मौके पर शिव कुमार केडिया, लक्ष्मीनारायण डोकानिया, गिरधारी केजरीवाल, ओमप्रकाश कानोडिया, नितिन भुवानिका, आशीष सराफ, अनिल कड़ेल, जाॅनी संथालिया, गिरिधर मावंडिया, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव,अधिवक्ता अभयकांत झा, जिया गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
कोलकाता व वृंदावन के कलाकारों ने बांधा समां: गोपाष्टमी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अंताक्षरी से हुआ. कार्यक्रम का संचालन मोनू जालान ने किया. कार्यक्रम में श्रीदादी जी सेवा समिति की ममता कानोडिया, मुक्ता जालान, अंजु झुनझुनवाला आदि ने अंताक्षरी में हिस्सा लिया. छात्राओं ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. इसी क्रम में कोलकाता व वृंदावन के कलाकारों ने एक से एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की. नया बाजार मुख्य मार्ग के दोनों ओर एवं गोशाला परिसर में झूले, खिलौने, चाट-पकौड़े, शिला-पट्टी, घास आदि की दुकानें सजा ली गयी थी. ज्यों-ज्यों शाम ढलती गयी, मेला में भीड़ बढ़ती गयी. यहां पर खासकर लोग घास खरीद गाय को खिला रहे थे, जो देखते ही बनता था. पांच से 10 रुपये बंडल तक घास बिका.
गाय महत्व को लेकर सजी झांकी:गाय को महत्व को दिखाते हुए तरह-तरह की झांकी सजायी गयी थी. भगवान श्रीकृष्ण को गो पालन व गाय से प्रेम करते हुए दिखाया गया था. किसी चित्र में छत्रपति शिवाजी महाराज को गाय की हत्या करने वाले को मौत के घात उतार पर गाय की रक्षा करते हुए दिखाया गया था, किसी चित्र में गुरु गोविंद सिंह को गाय के प्रति सम्मान दर्शाते हुए दिखाया गया था.
गोवंश की रक्षा हमारे मुल्क की पहचान : सैयद शाहनवाज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गोपाष्टमी में इकट्ठे हो जाये, यही काफी नहीं है. गो सेवा के लिए जो काम किया, वे यहां आयें. गोवंश की रक्षा हमारे मुल्क की पहचान है. इसका धार्मिक ही नहीं, आर्थिक पक्ष भी है. हमलोगों को गोवंश के संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए.
काली पट्टी बांध जताया विरोध, श्रद्धालुओं को पिलाया पानी
गोशाला परिसर में गोशाला बचाओ संघर्ष समिति के अभिजीत गुप्ता, अजय कानोडिया, बालकृष्ण मोयल, अंजनी शर्मा, आशीष दाधीच, सूरज शर्मा, मनीष मिश्रा आदि ने काली पट्टी बांध कर गोशाला में अव्यवस्था का विरोध किया. इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए पेयजल वितरण शिविर भी लगाया. समिति के सदस्यों ने बताया कि स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने मेला से लौटने के क्रम में सबकुछ ठीक कराने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement