भागलपुर: रिजल्ट में गड़बड़ी से छात्रों को परेशानी नहीं हो. पार्ट वन, पार्ट टू व पार्ट थ्री का रिजल्ट क्लियर कट हो. इसे लेकर विवि प्रशासन परीक्षा प्रोग्राम को अपडेट करने जा रहा है. छात्रों को पार्ट वन परीक्षा में पास करना होगा, तभी दूसरे या तीसरे पार्ट में नामांकन हो पायेगा. पार्ट वन में फेल होने वाले छात्रों को दूसरे या तीसरे पार्ट में नामांकन नहीं मिल पायेगा. विवि सूत्रों की मानें, तो पहले फेल करने के बाद छात्रों को दूसरे पार्ट में प्रमोशन कर दिया जाता है. इससे रिजल्ट तैयार करने में गड़बड़ी होती थी.
छात्रों को समय पर रिजल्ट नहीं मिल पाता था. परीक्षा विभाग में रिजल्ट को लेकर मारामारी जैसा माहौल बना जाता था. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि छात्रों को पार्ट वन क्लियर करना पड़ेगा, तभी दूसरे पार्ट में नामांकन संभव है.
परीक्षा प्रोग्राम इस प्रकार बनाया जायेगा कि फेल करने वाले छात्रों को मौका मिल पायेगा. अगर कोई छात्र पार्ट वन, टू व थ्री में फेल करता है, तो नये सत्र की होने वाली पार्ट वन की परीक्षा में छात्र शामिल हो सकते हैं. उसी तरह पार्ट टू में फेल करते है, तो पार्ट टू परीक्षा में शामिल हो सकता हैं. अंत में तृतीय पार्ट की परीक्षा होगी, जो सारे पार्ट क्लियर कर चुके छात्र होंगे. वह पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल हो पायेंगे. इससे परीक्षा विभाग अपडेट व रिजल्ट समय पर दे पायेगा. सत्र नियमित व रिजल्ट में गड़बड़ी होने से बचा जा सकता है. इसे लेकर विवि प्रशासन विचार कर रहा है.