सुलतानगंज/अकबरनगर : जातिगत आरक्षण के विरोध में गुरुवार को सवर्ण सेना के आहूत भारत बंद के दौरान सुलतानगंज व अकबरनगर में कई जगहों पर युवाओं ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. असियाचक पंचायत के कमराय चौक पर सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग स्वर्ण सेना के सदस्यों ने सुबह 10 बजे जाम कर दिया. बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव पंचायत में चौक पर सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने असरगंज-शाहकुंड मुख्य मार्ग को जाम कर नारेबाजी की. अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर चौक पर अकबरनगर-भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. इस दौरान युवकों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. जाम हटाने पहुंची बाथ, अकबरनगर व सुलतानगंज थाने की पुलिस को देख युवक आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे.
कुछ जगहों पर जाम से निकलने का प्रयास कर रहे वाहनों के चालकों के साथ मारपीट भी की गयी. भवनाथपुर में उग्र लोगों ने एक दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे भी तोड़ दिये. जाम के कारण सैकड़ों वाहन फंस गये. आवागमन बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर पुलिस प्रशासन ने भारत बंद के मद्देनजर सुलतानगंज, अकबरनगर, बाथ थाना क्षेत्र में प्रमुख जगहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एस के सिंह व बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित युवाओं को समझाया. इसके बाद जाम हटाया गया. बाद में जाम समर्थकों ने बीडीओ प्रभात रंजन को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. बीडीओ ने ज्ञापन डीएम को भेज दिया.