भागलपुर : मेयर दीपक भुवानियां भागलपुर विधानसभा सीट के लिए जदयू के मजबूत उम्मीदवार बताये जाते हैं. मेयर ने इसकी दावेदारी भी ठोंक दी है. लेकिन जैसे ही दावेदारी ठोंकी गयी मेयर के खिलाफ आठ साल पुराने मामले को पिटारा खोल दिया गया. इस कारण मेयर की मुश्किलें बढ़ गयी. चुनाव की तैयारी के बदले मेयर गिरफ्तारी के भय से भागे-भागे फिर रहे हैं. उधर, पुराने मामले खुलने और मेयर पर पुलिस का शिकंजा कसने से उनकी दावेदारी भी ढीली पड़ती जा रही है.
इस कारण एक दूसरे चर्चित व्यक्ति जदयू से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. हालांकि अभी तक उस चर्चित व्यक्ति ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उधर यह भी कहा जा रहा है कि मेयर दूसरे दल के एक बड़े नेता के संपर्क में भी हैं, जो इस समय मेयर के खेवनहार बने हैं. उस बड़े नेता के जरिये मेयर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील के शरण में गये हैं, ऐसी चर्चा है.