भागलपुर: परिसदन में रविवार को राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर के इंजीनियरों के साथ बैठक के बाद सांसद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए विक्रमशिला सेतु के लिए टोल टैक्स वसूली वाला बैरियर पुल के पार जाह्न्वी चौक के पास होगा.
सांसद ने बताया कि एनएच के इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि देश में ट्रैफिक सबसे ज्यादा मिरजाचौकी-जीरोमाइल के बीच है. बिहार का बालू, कोयला, गिट्टी, फ्लाइ ऐश, ओवर लोडिंग समेत अन्य काम मिरजाचौकी पर निर्भर है. इसे देख ट्रैफिक को कहलगांव से पहले रोक जाये, ताकि शहर पर दबाव कम रहे.
प्रगति पर है 44 करोड़ का काम : सांसद
सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 64 करोड़ में 44 करोड़ रुपये का काम प्रगति पर है. 848.93 लाख की लागत से घोरघट से अकबर नगर के बीच 20 किमी लंबी मार्ग का पांच मई को ही टेंडर अवार्ड हो गया है. पोर्ट प्लेस का भी काम पूरा करा लिया गया है. अकबर नगर से भागलपुर रेलवे स्टेशन के बीच 12 किमी लंबी मार्ग 508.28 करोड़ की लागत से बन रहा है.
10 जून तक सड़क दुरुस्त करने का काम पूरा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन से बाबूपुर मोड़ (इंजीनियरिंग कॉलेज) के बीच 1059.16 लाख की लागत से सड़क की मरम्मत हो रही है. इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है कि बरसात से पहले तिलकामांझी से जीरोमाइल के बीच सड़क दुरुस्त करा लें. उन्होंने बताया कि बाबूपुर मोड़ से पक्की सराय के बीच 17 किमी लंबी मार्ग का निर्माण 606.84 लाख की लागत से हो रहा है.
इसमें आठ किमी तक कालीकरण पूरा कर लिया गया है. गड्ढों को भरा जा रहा है. पक्की सराय से रमजानीपुर के बीच 13 कि मी लंबे मार्ग की मरम्मत को लेकर बिहार सरकार से स्वीकृत होकर 20 करोड़ का डीपीआर डीपीआर दिल्ली चला गया है. कहलगांव के शहरी भाग में पीसीसी सड़क निर्माण होगा. रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच 14 किमी लंबे मार्ग की मरम्मत 860.01 लाख की लागत से हो रही है. इसे इस माह पूरा कर लिया जायेगा.