Advertisement
साहेबगंज में गोली मार छात्र की हत्या
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज में मंगलवार देर रात एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. युवक चंपानगर के सियाराम यादव का पुत्र शंकर यादव उर्फ सुमेश (25) है. शंकर काे इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल लेकर पहुंचे दो दोस्तों में से एक नयाटोला के अनिल […]
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज में मंगलवार देर रात एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. युवक चंपानगर के सियाराम यादव का पुत्र शंकर यादव उर्फ सुमेश (25) है. शंकर काे इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल लेकर पहुंचे दो दोस्तों में से एक नयाटोला के अनिल साल का पुत्र आकाश कुमार साह अस्पताल की पेइंग वार्ड की छत से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की, तो वहीं दूसरा फरार हो गया. आकाश का इलाज चल रहा है.
मृत युवक विक्रम यादव का भतीजा था. वहीं विक्रम यादव एक मामले में आरोपित हैं. हालांकि, घटना स्थल और गोली मारने के कारणों का पता नहीं चला सका है. परिजनों का कहना है कि घटना साहेबगंज की है. शंकर की मौत की खबर पर अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुट गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल में देर रात डटे रहे. मौके पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सहित चार थाने की पुलिस बरारी थानाध्यक्ष रोहित सिंह, इशाकचक जेएसआइ, जीरामाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार व नाथनगर इंस्पेक्टर मो जनीफउद्दीन सदल-बल के साथ पहुंच कर तफ्तीश में जुटी है. परिजन पोस्टमार्टम करने से इंकार कर रहे थे. परिजनों के अनुसार शंकर और आकाश अपाची मोटरसाइकिल से घर से निकले. रात तकरीबन 9.15 बजे उनकी बात हुई और उन्हें घर आने को कहा गया.
इसके कुछ देर बात अस्पताल से फोन पर गोली लगने की जानकारी मिली. परिजन के अनुसार आकाश और एक लड़का शंकर को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचा. चिकित्सक ने जब उसे मृत घोषित कर दिया, तो आकाश अस्पताल की छत की ओर भागा. चारों ओर जब बंद मिला, तो वह पेइंग वार्ड की छत से सीढ़ी पर छलांग लगा दिया. साथ में दूसरा लड़का अस्पताल से भाग खड़ा हुआ. परिजनों ने बताया कि शंकर और आकाश दोनों ही बीएन कॉलेज के इंटर का छात्र है. मृतक रालोसपा के छात्र नेता भी थे. पुलिस को दर्ज बयान में परिजनों ने कल्याणपुर गनगनियां के ज्योतिष यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया है. आठ दिन पूर्व ज्योतिष ने शंकर को जान से मारने की धमकी दी थी. घटना में आनाथालय रोड के रजनीश यादव व राजा को भी आरोपित बनाया है, तो ज्योतिष यादव के लिए काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement