19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता व मधुबनी में भी हैं मनोज के खाते

बांका पीएचइडी के गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता के भागलपुर आवास से जब्त किये गये पासबुक भागलपुर : विजिलेंस टीम द्वारा 14 जून को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किये गये बांका पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी के भागलपुर आवास से कोलकाता व बिहार के मधुबनी जिले के बैंकों में भी खाते होने के […]

बांका पीएचइडी के गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता के भागलपुर आवास से जब्त किये गये पासबुक

भागलपुर : विजिलेंस टीम द्वारा 14 जून को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किये गये बांका पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी के भागलपुर आवास से कोलकाता व बिहार के मधुबनी जिले के बैंकों में भी खाते होने के सबूत मिले हैं. विजिलेंस टीम को चौधरी के भागलपुर स्थित आवास से उक्त दोनों जगहों के बैंकों के एक-एक पासबुक मिले हैं. इस मामले के अनुसंधानकर्ता विजिलेंस के पुलिस उपाधीक्षक महाराज कनिष्क कुमार बनाये गये हैं.
आय से अधिक की संपत्ति केस पर हो रहा विचार: विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक मनोज कुमार चौधरी पर आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला जल्द दर्ज होगा. इस पर मंथन चल रहा है. निगरानी इस मामले में हर एंगल से पड़ताल कर रही है. चौधरी के घर से मिले कागजात व जेवरात से अभी तक यह आकलन किया गया है कि तकरीबन एक करोड़ की संपत्ति है. लेकिन जब्त किये गये कागजात के तह तक जाना अभी बाकी है. इसमें कई और भी खुलासे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
बैंकों को लिखा जायेगा पत्र, पहुंचेगी टीम
विजिलेंस की टीम कागजात व जेवरात की जब्ती तक ही नहीं रुकनेवाली. सूत्र बताते हैं कि जिन-जिन बैंकों के पासबुक व इंश्योरेंस के पेपर मिले हैं, उन संस्थानों को पत्र लिखने की कवायद शुरू कर दी गयी है. विजिलेंस टीम उन बैंकों व इंश्योरेंस आदि जगहों पर जाकर संबंधित ब्रांच के प्रबंधकों से खाते का पूरा डिटेल लेगी. इस पड़ताल में कई चौंकानेवाले खुलासे हो सकते हैं. चौधरी की कई संपत्तियों के होने के सबूत मिल सकते हैं.
चौधरी के गांव में भी धमक सकती है टीम
जेल में बंद पूर्व कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी मधुबनी जिले के चानपुरा गांव के रहनेवाले हैं. आशंका है कि चौधरी ने अपने गांव में भी काफी संपत्ति अर्जित कर रखी है. सूत्र बताते हैं कि चौधरी के गांव में विजिलेंस की टीम कभी भी धमक सकती है और उनकी संपत्ति खंगालने की कार्रवाई कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें