Advertisement
पेड़ लगा कर कहा, किसी भी हाल में करेंगे पर्यावरण की रक्षा
गलपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को शहर में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पौधरोपण और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. शहर में प्रभात फेरी भी निकाली गयी. बरारी स्थित वाटर वर्क्स कार्यालय परिसर में पैन इंडिया एजेंसी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया […]
गलपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को शहर में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पौधरोपण और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. शहर में प्रभात फेरी भी निकाली गयी. बरारी स्थित वाटर वर्क्स कार्यालय परिसर में पैन इंडिया एजेंसी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों की संख्या कम थी.
कई कुर्सी भी खाली थी. वाटर वर्क्स में मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पार्षद सीता देवी, प्रोजेक्ट हेड राजीव मिश्रा सहित कई लोगों ने पौधरोपण किया. एजेंसी ने बीयूआइडीसीओ के सहयोग से यह कार्यक्रम मनाया. एजेंसी द्वारा प्रभात फेरी का कार्यक्रम किया गया. स्वाभिमान संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता जयनंदन मंडल ने की.
एमएस कॉलेज में पौधरोपण. महादेव सिंह कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को ग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑर्गनाइजेशन (जियो) की ओर से पौधरोपण किया गया.
पौधों के संरक्षण की छात्र-छात्राओं ने शपथ ली. इसके बाद तीसरे चरण में पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन व जल समस्या विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. टीएमबीयू के साइंस के सेवानिवृत्त डीन प्रो एसपी राय ने कहा कि वायु, जल व स्थल के साथ जीवों की पर्यावरण संरचना में मुख्य भूमिका है. ये तीनों मिलकर यूको सिस्टम का निर्माण करते हैं. मानव सभ्यता का विकसित इतिहास आज खतरे में है. स्कूल व कॉलेजों में दी जानेवाली पर्यावरण शिक्षा को छात्रों को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है.
सेमिनार को प्रो भृगुनंदन प्रसाद सिंह, जियो के सचिव डॉ विभु कुमार राय, एनसीसी के सूबेदार जागीर सिंह, डॉ बंशीधर मिश्रा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने किया. इस मौके पर डॉ एसएम अकील अहमद, डॉ प्रभु कुमार सिंह, डॉ मो कासिम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement