23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारिवारिक विवाद में चौकीदार बहू ने फंदा लगाकर दे दी अपनी जान

नाथनगर : मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के नूरपुर के चौकीदार उमेश पासवान की बहू सुमन देवी (30) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सुचना पर मधुसूदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. घटना बुधवार सुबह की है. आत्महत्या का कारण परिवारिक विवाद बताया जा रहा है. […]

नाथनगर : मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के नूरपुर के चौकीदार उमेश पासवान की बहू सुमन देवी (30) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सुचना पर मधुसूदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. घटना बुधवार सुबह की है. आत्महत्या का कारण परिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
दूसरी ओर मृतका के मायके वाले मायागंज अस्पताल पहुंचे और बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. महिला के ससुर उमेश पासवान मधुसुदनपुर थाने में चौकीदार हैं. मृतका मायका मुंगेर है और उसकी शादी 12 साल पहले मंटू पासवान से हुई थी. उनके पांच बच्चे हैं.
ननद के साथ हुआ था झगड़ा. बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ माह पहले म सुमन की छोटी बहन सुनीता देवी और उसकी ननद रेखा कुमारी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसपर पति मंटू ने उसके साथ मारपीट किया था. मंटू पासवान ने बताया कि बीते डेढ़ माह पहले उसकी साली सुनीता देवी अपने दो साल के बेटे के साथ उसके घर आयी थी. बुधवार की शाम में उसकी पत्नी सुमन और साली सुनीता अपनी मां से फोनपर बात कर रही थी.
उनकी बातें सुनकर उसकी बहन रेखा को लगा कि सुमन और सुनीता दोनों घर की शिकायत अपनी मां से कर रही है. बहन ने इसका विरोध किया तो दोनों ही उससे उलझ गयी. रातभर झगड़ा होता रहा, फिर गुरुवार की सुबह सुमन और उसकी बहन सुनीता ननद रेखा से लड़ने लगी. पति ने बताया कि अचानक सुमन और सुनीता दोनों दिल्ली अपनी मां के पास जाने को तैयार होने लगी.
मंटू ने बताया कि उन्होंने पत्नी सुमन से दिल्ली जाने से मना कर दिया कहा. तब से ही वह कमरे में बंंद हो गयी आैर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की है. उसके कोई भी परिजन अबतक शिकायत लेकर थाने नहीं पहुंचे हैं. लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें