22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर से गहरा रिश्ता था महाकवि रवींद्र नाथ टैगौर का

भागलपुर : आदमपुर स्थित बंगीय साहित्य परिषद के सभागार में कविगुरू रवीन्द्रनाथ ठाकुर की 157 वीं जयंती के अवसर पर प्रात:स्मरण कार्यक्रम हुआ. बांग्ला विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा शर्मिला बागची ने कविगुरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया तथा रवीन्द्रनाथ की मानवतावाद से भरी कालजयी रचनाओं की सार्वभौमिकता तथा मौलिकता पर प्रकाश डाला. देबदास आचार्य […]

भागलपुर : आदमपुर स्थित बंगीय साहित्य परिषद के सभागार में कविगुरू रवीन्द्रनाथ ठाकुर की 157 वीं जयंती के अवसर पर प्रात:स्मरण कार्यक्रम हुआ. बांग्ला विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा शर्मिला बागची ने कविगुरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया तथा रवीन्द्रनाथ की मानवतावाद से भरी कालजयी रचनाओं की सार्वभौमिकता तथा मौलिकता पर प्रकाश डाला.
देबदास आचार्य ने रवीन्द्रनाथ रचित “तुमि की केबोली छबि शुधु पटे लिखा” तथा मृत्युंजय चक्रवर्ती ने “हे नूतन देखा दिक आर-बार जन्मेर प्रथम शुभक्षण” गीत प्रस्तुत किया. साहित्य परिषद की समूह-गीत मंडली द्वारा “नाई नाई भय, होबे होबे जय, खुले जाबे एइ द्वार” प्रस्तुत किया गया. परिषद के सचिव अंजन भट्टाचार्य ने मंच संचालन किया.
इस अवसर पर पम्पा घोष, सुजाता बनिक, तनय घोष, शंभूनाथ बसाक, रघुनाथ घोष, चंदन सिन्हा, प्रोज्ज्वल सान्याल, बादल राय, स्नेहेश बागची, परिमल बनिक आदि उपस्थित थे. 20 मई को परिषद द्वारा रवीन्द्र जयंती सह वार्षिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा. इधर बिहार बंगाली समिति, चंपानगर शाखा की ओर से भी जयंती कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष सुब्रत आचार्य, सचिव काकुली बनर्जी, मोनिका आचार्या, डॉ दीपछंदा घोष, काली दास चक्रवर्ती, देवाशीष बनर्जी, अंकिता बनर्जी, आशीष घोष, पूर्णिमा भट्टाचार्य, शंभु सरखेल, पुरुषोत्तम सरखेल आदि उपस्थित थे.
रवींद्र नाथ टैगोर की भागलपुर से रहा गहरा रिश्ता
भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विवि के पीजी बंगला विभाग में रवींद्र नाथ टैगोर की 158वीं जयंती बुधवार को मनायी गयी. मौके पर डॉ सुहृद दास ने कहा कि बंगला कैलेंडर के अनुसार महाकवि रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती 25 वैशाख को मनायी जाती है. डीन प्रो इर्रा घोषाल ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव टैगोर का भागलपुर की सरजमीन से गहरा रिश्ता रहा है. उन्होंने कहा कि विवि स्थित टिल्हा कोठी आज भी रवींद्र भवन के नाम से जाना जाता है. गुरुदेव ने प्रसिद्ध पुस्तक गीतांजली के कुछ हिस्से की रचना इस स्थान पर पूरी की थी. मौके पर डॉ स्नेह लता दास, छात्र व छात्राएं आदि उपस्थित थे.
रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनी
भागलपुर. दुर्गाचरण हाई स्कूल परिसर में बुधवार को कवि रवींद्र नाथ टैगोर की 157वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य रघुनाथ भट्टाचार्य व बरारी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ कामेश्वर सिंह ने किया. पर्यवेक्षक डॉ अनामिका सिंह ने टैगोर के जीवन पर प्रकाश डाला. काकोली सरकार व एनी सिन्हा ने गीत गाये. मौके पर एएन बंदोपाध्याय, संजय घोष, जावेद, संध्या, सुमन, सत्यजीत, निक्की, रिची समेत अन्य छात्र थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें