घोघा : घोघा बाजार व पन्नूचक के बीच स्थित एक पुलिया की रेलिंग तोड़ कर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में गिर गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसके चालक सह मालिक आमापुर निवासी अर्जुन मंडल के पुत्र जयमंत कुमार (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी.
हादसा सोमवार अहले सुबह करीब 4:45 बजे हुआ. चालक ट्रैक्टर पर मिर्जाचौकी से छर्री लेकर आ रहा था. पुलिया के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुलिया के किनारे की दीवार तोड़ते हुए लगभग 15 फीट गहरी खाई में गिर गया. सूचना मिलते ही घोघा के थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक के शव को बाहर निकाला गया.
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. जयमंत की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बार-बार अपने कलेजे के टुकडे को याद कर वह बेसुध हो जाती है. जयमंत चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था.
बिहपुर : झंडापुर ओपी क्षेत्र में एनएच 31 पर चोरहर ढाला के पास रविवार को हादसे में मरे और घायल हुए बच्चों के परिजनों से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने देर रात गांव में मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
उन्होंने मृतक के परिजनों को बताया कि बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये मिलेंगे. साथ में जिप सदस्य कुमकुम देवी, मुखिया प्रतिनिधि सोनू कुमार मिश्र, जिप सदस्य शबाना आजमी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमरूज्जमा अंसारी, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, औलियाबाद के पैक्स अध्यक्ष शैलेश उर्फ मुन्ना मिश्र, सुधाकर चौधरी आदि भी थे. इधर मृत बच्चे भज्जी कुमार के पिता दिनेश मल्लिक ने थाने में ट्रक व टैक्टर के चालक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.