भागलपुर: हर साल निगम द्वारा गरमी के दिनों में शहरवासियों को पानी के किल्लत से निजात दिलाने की बात कही जाती है, लेकिन गरमी में निगम की सारी योजना फेल हो जाती है. कई वार्ड में निगम के द्वारा लगाये गये चापाकल खराब हो गये हैं. कई चापाकल ऐसे भी हैं जो लगाने के बाद से ही बंद पड़े हैं. मेयर के वार्ड 19 और डिप्टी मेयर के वार्ड 16 में भी चापाकल खराब है.
मेयर के वार्ड में गोशाला स्थित जल मीनार को चालू कर दिया गया है. वार्ड 49 में तो पिछले 15 दिनों से छटपटी पोखर स्थित बोरिंग से पानी नहीं निकल रहा है. वार्ड के लोगों ने कहा कि बहुत लोगों को पानी के लिए आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद दीपक कुमार साह ने मेयर और नगर आयुक्त से इस बारे में जानकारी भी दी. लेकिन अभी तक बोरिंग को ठीक नहीं किया गया.
बरबाद होता है पानी
दो महीने पहले ही शहर के जनता नलों की टूटी टोटी को बदलने का निर्देश मेयर और नगर आयुक्त ने जलकल अधीक्षक को दिया है. लेकिन अभी तक जनता नलों की टोटी नहीं बदली गयी है. टोटी नहीं बदलने के कारण हर दिन हजारों लीटर पीने का पानी नालों में बह रहा है. निगम के द्वारा कई बार टोटी लगायी गयी, लेकिन अधिक पानी के लालच में लोगों ने टोटी को तोड़ डाला. शहर के कई वार्ड में बनाये गये प्याऊ में लगाये गये बहुत से टोटी खराब हो गये हैं. इस कारण लोगों को सही रूप से पानी नहीं मिल रहा है. टोटी लगाने का निर्देश भी दिया गया, लेकिन अभी तक नियम का पालन नहीं किया जा रहा है.