हरीश ने कहा बाबू शायद कल काम मिल जाये. आज तो सिर्फ एक बार दिन में खाया है, अगर कल काम नहीं मिला तो मुश्किल हो जायेगा. घर लौटने के सवाल पर 54 वर्षीय हरीश साव कहते हैं कि किस मुह से घर जायेंगे, पैसे कहां है, बच्चे पूछेंगे कि कहां है पैसा तो क्या कहेंगे. फिर भी कल मजदूरी नहीं मिली, तो पैदल गांव चले जायेंगे. ठंड के बारे में पूछने पर कहा, बाबू ठंड बड़े लोगों को लगती है, हमारे लिए ठंड या गरमी नहीं, भूख ही बाघ है.
Advertisement
शीतलहर शुरू : खुले में सोये सन्हौला के हरीश ने कहा, बाबू ठंड त बड़का लोग के लगैय छै, हमरा तो भूख से डर लागै छै
भागलपुर: दो दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सब परेशान हैं, पर सन्हौला के खीरटांड़ निवासी हरीश साव खाली पेट खुले में सोने को मजबूर हैं. खुले आकाश के नीचे करवट बदल रहे हरीश को पिछले दो दिन से काम नहीं मिला है. जो पैसे लेकर घर से आये थे, अब वो भी […]
भागलपुर: दो दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सब परेशान हैं, पर सन्हौला के खीरटांड़ निवासी हरीश साव खाली पेट खुले में सोने को मजबूर हैं. खुले आकाश के नीचे करवट बदल रहे हरीश को पिछले दो दिन से काम नहीं मिला है. जो पैसे लेकर घर से आये थे, अब वो भी खत्म हो गये हैं. जो सत्तू लेकर आये थे, वो भी खत्म हो गया है. सोमवार की रात वह खाली पेट तिलका मांझी चौक स्थित एक दुकान के बाहर सो रहे थे.
अलाव के िलए सरकारी तैयारी एक प्रखंड के िलए
महज Rs 8000
गरीबों के अलाव को लेकर बजट आ गया है. हर प्रखंड को अधिकतम आठ हजार की लकड़ियों से पूरे ठंड भर अलाव जलाना होगा. मुख्यालय से आये बजट को देने की तैयारी चल रही है. तब तक, अपने खर्च पर लकड़ी का जुगाड़ करके अलाव जलाना होगा. आपदा विभाग के मुताबिक, जिले के लिए मुख्यालय ने डेढ़ लाख रुपया दिया है. यह बजट अंचल सहित नगर निगम, नगर परिषद सुल्तानगंज, नगर पंचायत कहलगांव और नवगछिया में वितरित होना है. लकड़ी की कीमत को देखते हुए राशि काफी कम है. इतनी राशि में महीने भर तक चलने वाले शीतलहर से लोगों को राहत देना मुश्किल होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement