Advertisement
परीक्षा विभाग को डिजिटल करने का काम शुरू
भागलपुर: परीक्षा विभाग को पूरी तरह डिजिटलाइज करने का काम तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने शुरू कर दिया है. पहले मैनपावर बढ़ाने का निर्णय टीएमबीयू ने लिया है. कुलपति ने निर्देश दिया है कि दो नये शिक्षकों की नियुक्ति अविलंब परीक्षा विभाग में की जाये. ऐसे शिक्षकों की तलाश विवि के अधिकारियों ने शुरू कर दी […]
भागलपुर: परीक्षा विभाग को पूरी तरह डिजिटलाइज करने का काम तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने शुरू कर दिया है. पहले मैनपावर बढ़ाने का निर्णय टीएमबीयू ने लिया है. कुलपति ने निर्देश दिया है कि दो नये शिक्षकों की नियुक्ति अविलंब परीक्षा विभाग में की जाये. ऐसे शिक्षकों की तलाश विवि के अधिकारियों ने शुरू कर दी है, जिन्हें मैनुअल और डिजिटल दोनों तरह से काम करने का अनुभव हो. शिक्षकों की नियुक्ति उनकी काम के प्रति समर्पण को देखते हुए की जायेगी, ताकि परीक्षा विभाग का काम बेहतर तरीके से हो सके.
एक बार हर चीज नहीं होगा डिजिटलाइज: विश्वविद्यालय ने तय किया है कि डिजिटलाइजेशन का काम एक ही बार में सभी सेक्शन में शुरू नहीं किया जायेगा. ऐसा होने पर परिणाम उलट होने की आशंका है. लिहाजा यह निर्णय लिया गया है कि बारी-बारी से प्रत्येक सेक्शन को डिजिटलाइज किया जायेगा.
15 की बैठक में हुआ था निर्णय: टीएमबीयू में गत 15 नवंबर को डिजिटल कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक में निर्णय लिया गया था कि परीक्षा विभाग से लेकर अन्य कार्य भी डिजिटल आधारित होंगे. इसे लेकर विवि जल्द ही इलाहाबाद बैंक से टाइअप करेगा. बैठक के बाद काम शुरू कर दिया गया है.
परीक्षा विभाग में काम के प्रति समर्पित दो शिक्षकों की नियुक्ति का निर्देश दे दिया गया है. पदाधिकारियों ने ऐसे शिक्षकों की तलाश शुरू कर दी है. बारी-बारी से सारे विभाग डिजिटलाइज हो जायेंगे.
प्रो नलिनी कांत झा, कुलपति, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement