टेलीफोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि जमीन और पासबुक से जुड़े कागजात निगरानी को उपलब्ध करायेंगे. डीएसओ ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति उनके पास नहीं है. किसी ने फंसाने की कोशिश की या वक्त के संयोग के कारण उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें उम्मीद है कि वह संभल जायेंगे, क्योंकि वह गलत नहीं हैं.
गुरुवार को डीएसओ कार्यालय से लेकर उनके आवास में निगरानी की टीम ने छापेमारी की थी. आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके भागलपुर, पटना व गया के आवास से 18 बैंक खाते, 19 जमीन के कागजात के साथ नकदी बरामद हुई थी.