चुनाव को लेकर ट्रांसपोर्टिग खर्च में 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी
भागलपुर : लोगों की मूलभूत आवश्यकता में भोजन, कपड़ा और मकान आता है. इसमें भोजन व वस्त्र पर महंगाई की मार से लोग पहले से ही परेशान हैं, अब आवास अर्थात मकान बनाना व खरीदना महंगा हो गया है. पहले भवन सामग्री के दाम में 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई. चुनाव को लेकर माल वाहक गाड़ियों के कम चलने से ट्रांसपोर्टिग खर्च 10 से 15 फीसदी बढ़ गयी. हाल के दिनों में 20 से 42 फीसदी तक जमीन की रजिस्ट्री खर्च बढ़ा दिया गया है, इससे जमीन खरीदने से लेकर फ्लैट बुक कराना महंगा हो गया है.
यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अपना घर हुआ सपना. बिल्डर दीपक वर्मा ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष से इस वित्तीय वर्ष में 25 से 30 फीसदी मकान बनाना व फ्लैट बुक कराना महंगा हो गया है. साधना देवी ट्रेडर्स की साधना मिश्र ने बताया कि मकान बनाने में महंगाई लगातार डीजल के दाम बढ़ने, टैक्स में बढ़ोतरी व मजदूर खर्च बढ़ना है.
लोकसभा चुनाव को लेकर माल वाहक गाड़ियों के कम चलने से भी ट्रांसपोर्टिग खर्च में 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. भवन सामग्री खर्च के अलावा मकान की फिटिंग व फिनिसिंग खर्च भी 15 से 20 फीसदी बढ़ी है. नेहा स्टील के संचालक शिव कुमार डिडवानियां ने बताया कि इस बार छड़ के दाम में 10 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. सीमेंट भी प्रति बोरी 25 से 30 रुपये तक बढ़े हैं.