बिहपुर : झंडापुर ओपी क्षेत्र के मड़वा गांव के बरमसिया दुर्गा स्थान परिसर में बुधवार को भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान अपराधियों की गोली से घायल नंदन चौधरी का शुक्रवार को सिलीगुड़ी के अस्पताल में आॅपरेशन होगा. बुधवार की रात गोली लगने से घायल होने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने नंदन को बिहपुर की एक निजी क्लिनिक ले जाया गया था. उपचार के दौरान ही उसने झंडापुर ओपी प्रभारी जवाहरलाल सिंह को दिये बयान में कहा था कि उसे गांव के ही जितेंद्र राय ने पीछे से आकर गोली मारी थी.
नंदन से एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने भी फोन से बात की. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घटना का कारण नंदन व जितेंद्र के बीच पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.