नवगछिया : रंगरा अंचल से वर्ष 2016 में बाढ़ राहत मद से 20 लाख रुपये गबन करने मामले में आशीष इंटरप्राइजेज के मालिक आशीष जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए रंगरा पुलिस ने नवगछिया व भागलपुर में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. बता दें कि वर्ष 2016 में आयी प्रलयंकारी बाढ़ के दौरान रंगरा के सीओ ने बाढ़पीड़ितों के लिए सूखा राशन व राहत सामग्री की आपूर्ति के लिए आशीष को 1,81,405 रुपये का चेक दिया था.
आशीष ने चालाकी से चेक में अंकित राशि के आगे अंक दो जोड़कर 21,81,405 रुपए बना दिया और नवगछिया स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से फर्जी तरीके से पैसे की निकासी कर ली. विश्वस्त सूत्रों की माने तो एक स्थानीय बिचौलिये की मदद से आशीष इंटरप्राइजेज को राहत सामग्री आपूर्ति का ठेका मिला था. बताया जा रहा है कि आशीष जायसवाल का रंगरा में ननिहाल रहने के कारण सामग्री की आपूर्ति का ठेका दिलाने में रंगरा के कई लोगों की भी भूमिका रही थी. इस मामले में रंगरा अंचल कार्यालय के नाजिर सदानंद तांती की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है.