भागलपुर : पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव के हॉस्टल ज्ञानदीप हाइटेक की छात्रा के बयान पर बरारी थाने में हॉस्टल के स्टाफ संजय पर छेड़खानी का, जबकि डॉ वीणा यादव पर धमकी देने और संजय को भगाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार की रात हॉस्टल की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया था. छात्राओं ने संजय पर छेड़खानी का आरोप लगाया था.
बरारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि संजय फरार है. हॉस्टल के रूम नंबर 12 में रहने वाली इंटर की छात्रा ने स्टाफ पर आरोप लगाया था कि वह चाय पहुंचाने के बहाने आया और अंदर से कमरा बंद कर उसके साथ छेड़खानी की.