विश्वविद्यालय कर रहा है इस पर अनुशंसा का पहल
सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर बिहार सरकार के कृषि रोड मैप में किसानी से महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कुछ तथ्यों को समाहित करने का अनुशंसा करने जा रहा है. बहुत जल्द इसे अंतिम रूप दे सरकार को भेजा जायेगा.
बीएयू ने अपने आठवां स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सम्मेलन ‘महिला सशक्तीकरण : चुनौतियों एवं रणनीति’ विषय पर आयोजित किया था. सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड आदि से देश स्तर के वरीय वैज्ञानिक शामिल हुए थे.उन्होंने उक्त विषय पर किये कार्य, अनुसंधान व सलाह का प्रस्तुतीकरण दिया था.
बीएयू इसे इकट्ठा कर बिहार सरकार के कृषि रोड मैप में समाहित करने पर पहल कर रहा है, ताकि सरकार के सहयोग से महिला किसानी से उद्यमी व समृद्ध बन सकें. प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के सोहाने कहते हैं कि कृषि रोड मैप में शामिल करने के लिए प्रमुख बातों को फोकस किया जा रहा है, ताकि इससे महिलाओं की दशा किसानी से सुखद हो सके.
सम्मेलन का उद्देश्य तभी पूर्ण हो सकता है जब इसे धरातल पर उतारा जा सके. इस कड़ी में कृषि रोडमैप में इसे शामिल करने का पहल किया जा रहा है. आने वाले समय में महिलाओं का स्वर्णिम भविष्य दिखेगा.
डॉ अजय कुमार सिंह, कुलपति, बीएयू सबौर