8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाली होने पर है ब्लड बैंक का कोष, नहीं मिलेगा फ्री में मरीजों को खून

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) का ब्लड बैंक का कोष अब खाली होने पर है. अब यहां पर इतना ही खून उपलब्ध है कि इमरजेंसी में व दुर्घटना में घायल होने वाले मरीज को खून मिल सके. ऐसे में अब हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब किसी भी मरीज को […]

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) का ब्लड बैंक का कोष अब खाली होने पर है. अब यहां पर इतना ही खून उपलब्ध है कि इमरजेंसी में व दुर्घटना में घायल होने वाले मरीज को खून मिल सके. ऐसे में अब हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब किसी भी मरीज को नि:शुल्क खून नहीं दिया जायेगा. अब खून लेने वाले मरीज को ब्लड बैंक से खून तभी मिलेगा जब वह अपने साथ ब्लड डोनर (खून देनेवाला) लेकर आयेगा. शनिवार की सुबह तक 11 बजे ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव का नौ यूनिट, बी पॉजिटिव का आठ यूनिट, एबी पॉजिटिव का चार यूनिट व ओ पॉजिटिव का 82 यूनिट खून उपलब्ध था. इसके अलावा ए, एबी, बी व ओ निगेटिव खून तो महज एक-एक यूनिट ही ब्लड बैंक में बचा हुआ है.

अब दुर्घटना में घायल अज्ञात मरीज को छोड़ दिया जाये तो अब किसी भी मरीज को नि:शुल्क खून ब्लड बैंक से नहीं दिया जायेगा. मरीज के परिजनों को खून लेने के लिए डोनर (रक्तदाता) लेकर आना ही होगा. डॉक्टर भी मरीज के लिए फ्री खून की डिमांड करने से पहले ब्लड बैंक की प्रभारी से संपर्क करना होगा. नहीं तो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच
याद रखें खून किसी फैक्टरी में नहीं बनाया जाता है. आपके द्वारा दान किया गया खून ही किसी मरीज की जान बचा सकता है. ऐसे में आपसे अपील है कि रक्तदान के लिए आगे आये. ताकि खून की कमी से ब्लड बैंक को उबारा जा सके और किसी मरीज की जान खून की कमी से न होने पाये. इसलिए लाेग रक्तदान करें. रक्तदान के लिए दूसरों को भी जागरूक करें.
डॉ रेखा झा, प्रभारी ब्लड बैंक भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें