विक्रमशिला एक्सप्रेस . अव्यवस्था के कारण रेल यात्रियों ने किया हंगामा
Advertisement
एसी में चूहे की दुर्गंध से यात्री परेशान
विक्रमशिला एक्सप्रेस . अव्यवस्था के कारण रेल यात्रियों ने किया हंगामा परफ्यूम स्प्रे के बावजूद होता रहा दुर्गंध भागलपुर : विक्रमशिला एक्सप्रेस जब आनंद बिहार से भागलपुर के लिए रवाना हुई, तो रवानगी के कुछ देर बाद ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. एसी-टू व थ्री में बैठे यात्रियों को चूहे के मरने की […]
परफ्यूम स्प्रे के बावजूद होता रहा दुर्गंध
भागलपुर : विक्रमशिला एक्सप्रेस जब आनंद बिहार से भागलपुर के लिए रवाना हुई, तो रवानगी के कुछ देर बाद ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. एसी-टू व थ्री में बैठे यात्रियों को चूहे के मरने की दुर्गंध आनी शुरू हो गयी थी. चूहे की दुर्गंध के चलते कई महिला यात्रियों ने उल्टी तक कर दी.
यात्री जब पूरी तरह से परेशान हो गये, तो टुंडला स्टेशन पर जबरन ट्रेन रोक दी और बोगी बदलने की मांग करने लगे. यात्रियों ने एसी कोच में कूलिंग नहीं होने की भी शिकायत की. यात्रियों ने बताया कि जब ट्रेन आनंद बिहार से खुली, तो दुर्गंध की शिकायत पर टीटीइ ने रनिंग सफाई कर्मियों से परफ्यूम स्प्रे करा दिया. इसके बावजूद दुर्गंध होती रही. दुर्गंध जब बरदाश्त से बाहर हो गयी, तो विवश हो कर कई यात्री गेट के पास खड़े होकर यात्रा करने लगे.
कुछ यात्रियों ने खाना खाने
की हिम्मत नहीं जुटा पाये. हंगामे की सूचना पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बोगी बदलने में असमर्थता जतायी. यात्रियों ने कहा कि कानपुर में कोच बदलने की व्यवस्था करने का भरोसा मिलेगा, तो ही ट्रेन में सवार होंगे. अधिकारियों ने बोगियों की जांच की, तो एसी-2 और एसी-3 कोच का एसी बंद मिला. इसको ठीक करने की कोशिश की गयी.
वापसी में सफाई के बिना कर दी जाती ट्रेन को रवाना
यात्रियों की शिकायत पर टुंडला के रेलवे कर्मचारियों ने भी माना कि वापसी में बिना सफाई के आनंद बिहार से ट्रेन को रवाना कर दी जाती है. भागलपुर में भी बिना जांच के ट्रेन आनंद विहार रवाना होती है. इससे ऐसी परेशानी हो रही है.
रास्ते में किया जा रहा कूलिंग सिस्टम
स्थानीय अधिकारी का कहना है कि टुंडला से रेलवे पदाधिकारी से सूचना मिली है. रनिंग स्टाफ से बात करायी गयी है. एसी के ब्लोअर में मरा चूहा फंसा है. इससे कूलिंग सिस्टम प्रभावित है, जो रास्ते में ठीक हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement