नवगछिया : नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को पदाधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की. एसडीओ ने पदाधिकारियों से वर्षा मापक यंत्र, शिविर स्थल, नाव का इकरारनामा आदि की जानकारी ली. पदाधिकारियों से उन्होंने बचे हुए काम जल्द पूरा करने को कहा. पीएचइडी के जेइ ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल के लिए 46 चापाकल सुरक्षित रखे गये हैं.
एसडीओ ने अभियंता को निर्देश दिया कि 10 अगस्त तक प्राथमिकता के आधार पर तीन मेगा शिविरों में शौचालय व चापाकल की पर्याप्त व्यवस्था कर लें. उन्होंने कहा कि नावों पर ओवरलोडिंग रोकने के लिए सभी सीओ अपने क्षेत्र के थाना अध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित कर बांध पर चौकीदार तैनात करायें. एसडीओ ने कहा कि शिविर में रहने वाले लोगों का परिचय पत्र, हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लेना है. बैठक में सभी अंचल के सीओ, जल संसाधन विभाग, पीएचडी, ग्रामीण कार्य विभाग, बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी व अभियंता मौजूद थे.