बिहपुर : बिहपुर थाना परिसर में शनिवार को पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आमलोगों व पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गयी. सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ने ग्राम कचहरी के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया. बैठक में ईरफान आलम, अशोक गोस्वामी, पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन आदि शामिल हुए. संचालन थानाध्यक्ष रामविचार सिंह ने किया.
खरीक. प्रखंड के चैती दुर्गा स्थान परिसर में थाना अध्यक्ष सुदिन राम की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक बैठक हुई. इसमें लोगों ने परेशानियां बतायीं. थानाध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. बैठक में प्रखंड प्रमुख झारी यादव, उपप्रमुख शंकर साहनी, ध्रुवगंज मुखिया प्रतिनिधि कमरुज्जमा अंसारी आदि मौजूद थे. नारायणपुर . पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश की अध्यक्षता में हुआ. मधुरापुर बाजार में ठेला के कारण उत्पन्न हो रही जाम की समस्या पर चर्चा की गयी. कहा गया कि रविवार से जनप्रतिनिधि, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में कार्रवाई होगी. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव आदि थे.