बिहपुर : प्रखंड के सोनवर्षा गांव स्थित बड़ी भगवती स्थान मंदिर में शुक्रवार को नागपंचमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ पड़ी. प्रधान पुजारी राधाकांत झा ने पूजा करायी.मंदिर समिति के सचिव जीवन चौधरी ने बताया कि भक्तों ने 350 पाठा की बलि दी. इसके अलावा 500 फुलायस व 75 मुडंन संस्कार कराये गये. 35 भक्तों ने मां भगवती के दरबार में चांदी के कलश चढ़ाये.
सर्पदंश के शिकार लोग मां भगवती के दरबार में पहुंचते हैं. मंदिर कमेटी के संरक्षक जगदीश ईश्वर ने बताया कि नागपंचमी पर यहां न सिर्फ क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बल्कि बांका, खगडम्िया, बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार व जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैंं. प्रखंड के मिलकी, औलियाबाद, बिहपुर, बभनगामा, अमरपुर, नरकटिया,
जयरामपुर आदि गांवों के बिषहरी मंदिरों मेंं भी नाग पंचमी की पूजा हुई. सोनवर्षा के भगवती स्थान मंदिर में बिहपुर के पूर्व भाजपा विधायक ई शैलेंद्र, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि श्रीहरि उर्फ रंजीत चौधरी, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, जिला पार्षद घंटू सिंह, प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, मुखिया नीना रानी व पूर्व मुखिया सुजाता देवी ने भी पूजा की.