लोक संवाद. प्रखंडों में पुलिस ने लोगों की सुनी फरियाद, समाधान का िदया आश्वासान
Advertisement
पुलिस-पब्लिक की दूरी हो कम : डीआइजी
लोक संवाद. प्रखंडों में पुलिस ने लोगों की सुनी फरियाद, समाधान का िदया आश्वासान शाहकुंड : शाहकुंड के जगरिया देवगिरी पहाड़ी पर शनिवार को पुलिस-पब्लिक लोक संवाद गोष्ठी हुई. गोष्ठी में डीआइजी विकास वैभव ने लोगों से लोक संवाद स्थापित कर स्थानीय समस्याओं को जाना. उन्होंने लोगों को बताया कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पुलिस-पब्लिक […]
शाहकुंड : शाहकुंड के जगरिया देवगिरी पहाड़ी पर शनिवार को पुलिस-पब्लिक लोक संवाद गोष्ठी हुई. गोष्ठी में डीआइजी विकास वैभव ने लोगों से लोक संवाद स्थापित कर स्थानीय समस्याओं को जाना. उन्होंने लोगों को बताया कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर दूरी को कम करना है.उन्होंने कहा कि गोष्ठी में आये समस्याओं का निदान निश्चित होगा. शाहकुंड की पहाड़ी प्राचीन व सुंदर धरोहर है. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि शाहकुंड में पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय संतोषप्रद है.
अकबरनगर प्रतिनिधि के अनुसार, मध्य विद्यालय श्रीरामपुर में शनिवार को भागलपुर के डीआइजी विकास वैभव व एसएसपी मनोज कुमार ने लोक संवाद के तहत लोगों से मुखातिब हुए. डीआइजी ने कहा कि अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस पब्लिक कमेटी का गठन किया जायेगा. कमेटी गठन करने का निर्देश उन्होंने थानाध्यक्ष को दिया. पुलिस आम लोगों की सहयोग से अपराधियों को पनपने नहीं देगी. डीआइजी ने कहा कि डरे नहीं, खुलकर अपनी समस्या थाना पुलिस को बतायें. थाना पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस हमेशा लोगोे के साथ कदम से कदम मिला कर चलने का प्रयास करती है. समाज के कुछ असामाजिक तत्व शांति-सद्भाव को बिगाडने की कोशिश करेगा,लेकिन उन लोगो से सतर्क रहने की जरूरत है,वैसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. लोक संवाद में थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, डॉ चक्रपाणि हिमांशु, पालो मंडल आदि उपस्थित थे.
पीरपैंती प्रतिनिधि के अनुसार, मवि पीरपैंती में शनिवार को लोक संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि पुलिस उनकी सहयोगी है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर जनता सीधे उनसे संपर्क करे. जिप सदस्य पप्पू यादव ने अनावश्यक रूप से बेगुनाह लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का मामला उठाया. उन्होंने मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगा कर केस करने की मांग की.
सन्हौला प्रतिनिधि के अनुसार, सन्हौला थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में शनिवार को सन्हौला बाजार के बारी आदर्श उच्चविद्यालय में लोक संवाद कार्यक्रम में पुलिस जनता की समस्यों को सुनी और निदान का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम में सीओ रंजन कुमार, पुलिस पदाधिकारी प्रमोद राय, राजेश कुमार आिद मौजूद थे.
सुलतानगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बाथ थाना क्षेत्र में शनिवार को लोक संवाद कार्यक्रम हुअा. जहांगीरा मे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व बाथ थाना के प्रावि लखनपुर में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोक संवाद कार्यक्रम हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement