9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर कार्यशैली-संसाधनों की बदौलत ब्लड बैंक बना सूबे में नंबर दो : डॉ आरसी मंडल

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि मायागंज हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक अपनी बेेहतर कार्यशैली व संसाधनों की बदौलत सूबे का नंबर दो ब्लड बैंक बना हुआ है. डॉ मंडल, ब्लड बैंक में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर […]

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि मायागंज हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक अपनी बेेहतर कार्यशैली व संसाधनों की बदौलत सूबे का नंबर दो ब्लड बैंक बना हुआ है. डॉ मंडल, ब्लड बैंक में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर ब्लड बैंक में जेन टेक्निक से क्रास मैचिंग का काम शुरू हो जायेगा. मौके पर फोर्टिस हॉस्पिटल व नॉको (नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन) दिल्ली से जुड़े डॉ एन चाैधरी ने कहा कि जेएलएनएमसीएच का ब्लड बैंक बहुत ही शानदार है. जल्द ही इस ब्लड बैंक को नॉकाे का जोनल ट्रेनिंग सेंटर बनाया जायेगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ रेखा झा ने कहा कि ब्लड बैंक अपने दायित्वों के प्रति सजग-सतर्क है. आगतों के प्रति आभार ज्ञापन करते हुए ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर डॉ दिव्या सिंह ने कहा कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्राप्त ज्ञान का उपयोग पीड़ित मानवता के लिए करें. समारोह को डॉ एसआर शर्मा, डॉ स्वाति कुलकर्णी व डॉ प्रमोद ने भी संबोधित किया. मौके पर ब्लड बैंक के काउंसेलर सैय्यद आरफीन, लैब टेक्निशियन राजेश, उत्तम कुमार व साजिद अख्तर मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें