महिलाएं अब किसी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं : एसपी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 9:34 PM

बेतिया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर एसपी डा. शौर्य सुमन ने केक काटकर महिला दिवस मनाया और महिला पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. एसपी ने कहा कि एक समय था जब महिलाएं घरों में पर्दे के ओट में रहती थी. लेकिन महिलाएं अब किसी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही हैं. कई क्षेत्र में महिलाएं सफलता की परचम लहरा रही है. वे आज समाज को एक नई दिशा दे रही है. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने कहा कि महिलाएं त्याग की प्रतिमूर्ति है. समाज के हित के लिए वे निरंतर काम कर रही है और आगे बढ़ रही है. मौके पर कई महिला पुलिस पदाधिकारी व महिला सिपाही मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है