कर्ज के रुपये मांगने पर महिला की पिटाई
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया वार्ड 12 में कर्ज में दिए रुपये वापस मांगने पर महिला की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है.
बेतिया. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया वार्ड 12 में कर्ज में दिए रुपये वापस मांगने पर महिला की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मझरिया निवासी राजेश राम की पत्नी उषा देवी ने जगदीशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में उषा देवी के पड़ोसी कोपिंद्र राम उर्फ उपेंद्र राम, उसकी पत्नी कमलावती देवी, पुत्र अनिल राम, सुनील राम, बबलू राम, डब्लू राम, पुत्री गीता कुमारी व अनिल राम की पत्नी अमृता देवी को आरोपित किया गया है. उषा देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह अपने पड़ोसी कोपिंद्र राम की बेटी की शादी में डेढ़ लाख रुपये कर दी थी. कुछ दिन पहले वह कर्ज की रकम मांगने कोपिंद्र राम के घर गई तो उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया. तब वह अपने घर वापस लौट आई. इसके कुछ ही देर के बाद सारे आरोपित उसके दरवाजे पर आए और गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे. उषा देवी ने पिटाई करने के दौरान उसके गले से मंगलसूत्र निकाल लेने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है. कहां है कि शोरगुल होने पर आसपास के लोग आकर झगड़ा शांत कराए. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया. हालांकि आरोपितों ने आरोप को निराधार बताया है. पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
