नकदी और आभूषण लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी
शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई.
बेतिया: शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई. महिला ने अपने साथ एक लाख 20 हजार रुपये नकद, दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण और कीमती कपड़े ले लिए. यह घटना 4 जनवरी को हुई. महिला के पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की जानकारी मिलने पर शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पति ने अपनी प्राथमिकी में बताया कि उनकी शादी नौ साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. एक छह साल की पुत्री और तीन साल का पुत्र है. पति के अनुसार, शादी के बाद से ही उनकी पत्नी का अक्सर मायके जाना लगा रहता था, और वह कई बार परिवार से मन-मुटाव के बाद वापस ससुराल आती थी. वहीं, दो महीने पहले उनकी पत्नी मायके से लौटकर ससुराल में रहने लगी थी. 3 जनवरी को महिला के माता-पिता ससुराल में उनसे मिलने आए थे और 4 जनवरी की सुबह वापस लौट गए. इसी दिन दोपहर को जब पति और उनके परिजन घर में नहीं थे, महिला अलमारी में रखे एक लाख 20 हजार रुपये, दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े और बच्चों को लेकर फरार हो गई. पति ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का अवैध संबंध उनके मायके के पास के गांव के युवक राकेश पटेल से है. उन्होंने यह दावा किया कि छह महीने पहले उनकी पत्नी बेतिया में राकेश पटेल के साथ रह रही थी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस संदर्भ में विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है. महिला के सास-ससुर पर आरोप भी है कि वे इस घटना को लेकर पति को झूठा केस करने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस अब पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और महिला की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
