युवती का अपहरण, चार पर केस

मामले में युवती के पिता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

By RANJEET THAKUR | January 9, 2026 9:07 PM

चनपटिया. थाना क्षेत्र के एक गांव से बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया है. मामले में युवती के पिता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इसमें श्रीनगर पूजहां थाना के कोहड़ा भवानीपुर निवासी बजरंगी कुमार वर्णवाल, उसके भाई सुधीर कुमार, पिता सोनालाल प्रसाद वर्णवाल एवं उसकी मां सविता देवी को आरोपित किया है. एफआईआर में युवती के पिता ने बताया है कि गत बुधवार की दोपहर उसकी बेटी अपने छोटी बहन के साथ समान खरीदने बाजार गयी थी. वहां उसने अपनी छोटी बहन को कहा कि तुम यहीं रुको, हम थोड़ी देर में आ रहे हैं. काफी इंतजार के बाद भी वह नहीं आयी. उसके बाद छोटी बेटी ने घर पहुंचकर परिजनों को सारी बात बताई. खोजबीन के बाद पता चला कि श्रीनगर पूजहां के कोहड़ा भवानीपुर निवासी बजरंगी कुमार वर्णवाल ने चारपहिया वाहन में बैठाकर उसके बेटी का अपहरण कर लिया है. युवती के परिजन जब पूछताछ के लिए कोहड़ा भवानीपुर स्थित उसके घर पहुंचे तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी भी दिया. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है