Bihar Board 12th Science Topper Video: डॉक्टर बनना चाहती है टॉपर प्रिया जायसवाल, बेहद साधारण परिवार से आती हैं

Bihar Board 12th Science Topper Video: प्रिया जायसवाल ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में टॉप किया है. बेहद साधारण परिवार से आने वाली प्रिया नीट क्वालीफाई कर डॉक्टर बनाना चाहती हैं.

By Paritosh Shahi | March 25, 2025 3:52 PM

Bihar Board 12th Science Topper Video: पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में बिहार टॉपर बनी है. राजकीय कृत उच्च विद्यालय हरनाटांड की छात्रा प्रिया ने 484 अंक के साथ बिहार में प्रथम रैंक लेकर आई है. इसके पहले प्रिया ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में भी बिहार में आठवां स्थान प्राप्त की थीं. प्रिया नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनना चाहती हैं. वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के धुमवाटांड निवासी प्रिया के पिता संतोष जायसवाल किसान हैं और आटा चक्की मिल चलाते हैं, जबकि मां रीमा देवी गृहिणी हैं. प्रिया फिलहाल कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहीं थीं. उनकी सफलता से पूरा परिवार खुश है. थारू बाहुल्य इलाके हरनाटांड की यह छात्रा प्रिया शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं. प्रिया का कहना है कि वह रोजाना 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करती हैं. फिलहाल उनका पूरा फोकस नीट या मेडिकल प्रवेश परीक्षा का पास कर एमबीबीएस में दाखिला लेने पर है. प्रिया ने मैट्रिक परीक्षा में स्टेट में 8वां स्थान प्राप्त किया था.
(पश्चिम चंपारण से जयप्रकाश वर्मा की रिपोर्ट)
देखें Video :

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-25-at-3.46.53-PM.mp4

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: पति ने इन लोगों के साथ मिलकर की थी सुरभि राज की हत्या, पुलिस ने डॉक्टर हत्याकांड में किया बड़ा खुलासा