नाली और अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा है अहिरानी टोला वार्ड नंबर 30 मोहल्ला

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का अहिरानी टोला वार्ड नंबर 30 में आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | April 12, 2025 4:55 PM

बगहा. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का अहिरानी टोला वार्ड नंबर 30 में आयोजन किया गया. इस अहिरानी टोला में लगभग 54 वर्ष पहले लोग बसे हुए हैं. लेकिन आज तक इस गांव में नाली की समस्या का निदान नहीं हो क्योंकि एक नाला से दूसरा नाला का जुड़ाव नहीं होने के चलते पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या है नाला और सड़क निर्माण की मांग उठ रही है. पुराने नाले पर ही नया नाला निर्माण दिखाकर पैसे की बंदरबांट कर ली गयी है. इसकी जांच होनी चाहिए. सड़क अतिक्रमण कर लिया गया है. सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर बगल से नाला निर्माण कराया जाए. ताकि गंदे पानी का बहाव हो सके. जिसके चलते आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस गांव में कई जगहों पर नाली नहीं है. जिससे परेशानी यो की सामना करना पड़ रहा है. सड़क की समस्या, नल जल की कोई सुविधा यहां नही है. सामुदायिक शौचालय नहीं, राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. उसके बाद भी नाम नहीं जुट रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है