आग में एक घर जलकर राख, दो महिलाएं झुलसीं
प्रखंड के पिपरहिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार सेमरी गांव में रविवार की देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई.
योगापट्टी . प्रखंड के पिपरहिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार सेमरी गांव में रविवार की देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई. करीब रात 11 बजे अचानक लगी भयावह आग ने देखते ही देखते गांव निवासी मिश्री बैठा का पूरा घर जलाकर राख कर दिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर में बंधी तीन बकरियां जल गईं. इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. दुर्घटना के समय घर में मौजूद लोग चीख-पुकार करते बाहर निकले. लेकिन आग बढ़ने की वजह से आर्थिक क्षति को बचाया नहीं जा सका. बताया जाता है कि इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति पूरी तरह नष्ट हो गई. घर में रखे बर्तन, कपड़े, अनाज, फर्नीचर रोज़मर्रा की आवश्यक सामग्री सहित घर का सारा सामान पूरी तरह जल गया. इस घटना में 50 वर्षीय उर्मिला देवी व 12 वर्षीय लड़की सीता कुमारी झुलस गईं. दोनों का उपचार स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है. उर्मिला देवी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने जीविका समूह से दस हजार रुपये कर्ज लेकर तीन बकरियां खरीदी थीं. जिनकी मौत से परिवार की आजीविका पर गहरा संकट खड़ा हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही सीओ प्रज्ञा नयनम ने त्वरित संज्ञान लेते हल्का कर्मचारी को मौके पर भेजा दिया है. मुआवजा प्रक्रिया के तहत आवश्यक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. ताकि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
