अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गंडक नदी घाट से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है.

By RANJEET THAKUR | December 29, 2025 9:42 PM

बगहा. शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पटखौली थाना की पुलिस ने गंडक नदी के नारायणपुर घाट से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है. इस बाबत पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नगर के नारायणपुर घाट पर गंडक नदी में अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है. प्राप्त सूचना एवं एसडीएम बगहा गौरव कुमार के निर्देश के आलोक में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली नगर के मलकौली निवासी छोटेलाल गुप्ता की बताई जा रही है. मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए खनन विभाग को पत्राचार किया जा रहा है, ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शहर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जहां कहीं भी अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होगी वहां संबंधित लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है