प्रभार सौंपने में लापरवाही पर दो शिक्षक निलंबित

प्रभार सौंपने में लापरवाही बरतने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने नौतन और मझौलिया प्रखंड के दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

By RANJEET THAKUR | December 29, 2025 10:01 PM

बेतिया . प्रभार सौंपने में लापरवाही बरतने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने नौतन और मझौलिया प्रखंड के दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दोनों पर विभागीय आदेशों की अवहेलना और सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन का आरोप है. नौतन प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सनसरैया हिन्दी के प्रधानाध्यापक सह सीआरसीसी हरेंद्र किशोर पाण्डेय पर सीआरसीसी का प्रभार समय पर नहीं सौंपने का आरोप है. इस संबंध में उच्च विद्यालय सनसरैया हिन्दी के प्रधानाध्यापक तारकेश्वर राम ने शिकायत की थी. वहीं मझौलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोली, चनायनबांध के पूर्व प्रभारी शिक्षक दिलीप कुमार पर भी विद्यालय का प्रभार हस्तांतरित नहीं करने का आरोप है. प्रधान शिक्षिका विशाखा कुमारी की शिकायत के बाद जांच में आरोप सही पाए गए. डीईओ ने बताया कि दोनों शिक्षकों का कृत्य विभागीय अनुशासनहीनता को दर्शाता है, जो बिहार सरकारी सेवक आचरण एवं वर्गीकरण नियमावली-2005 का उल्लंघन है. इसी आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है