पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर नरकटियागंज में उबाल

नरकटियागंज नगर के नागेन्द्र तिवारी चौक पर एक साथ हिन्दू मुस्लिम युवकों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया.

By SATISH KUMAR | April 23, 2025 9:06 PM

नरकटियागंज/सिकटा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर जहां पूरे देश में उबाल है वहीं बुधवार को नरकटियागंज नगर के नागेन्द्र तिवारी चौक पर एक साथ हिन्दू मुस्लिम युवकों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया. युवकों ने पहले आतंकी हमले मों मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अकाश श्रीमुख ने कहा कि आतंकियों ने जिस प्रकार जाति धर्म पूछ कर हिन्दुओं का कत्लेआम किया है उसी प्रकार आतंकवादियों को भी चुन चुन कर मारने की जरूरत है. इस दौरान ”आतंकवाद मुर्दाबाद”””” के जमकर नारे भी लगाए गए. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. आतंकियों के सिर काटकर श्रीनगर चौराहा पर लटकाया जाना चाहिए.इस बर्बरता पूर्ण घटना से पूरे देश का खून खौल रहा है. सरकार को जल्द से जल्द इसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व आकाश श्रीमुख के द्वारा किया गया. दीपक गोस्वामी, इमरान आलम, कॉफी आजमी, सुशील श्रीवास्तव, मनीष कुमार, सेवक कमती, गोलू तिवारी मौजूद रहे सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रखंड भाजपा इकाई के कार्यकर्ताओं ने तीखी भर्त्सना किया है. वहीं इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति एक शोक संवेदना का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखते हुए मृतकों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. भाजपा नेता सत्यप्रकाश सर्राफ, पूर्व प्रखंड प्रमुख उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव उर्फ मनी, श्री राम सेना के अध्यक्ष गोलू सर्राफ, आर्यन रौनियार विशाल कुमार, राजा कुमार गोलदार कमलेश यादव, आयुष साह कानू,ने बताया कि पाकिस्तान की यह कायराना हरकत काफी महंगी पड़ेगी. नाम पूछकर किसी की हत्या कर देना धर्म के नाम पर यह क्रूरतापूर्ण हरकत बर्दाश्त के काबिल नहीं है. सरकार पाक के इस नापाक कदम का मुंहतोड़ जवाब देगी, जिससे पाक को अपनी ओछी हरकत पर पछताना पड़े. कांग्रेस ने दी आतंकवादी हमले में मारे गये पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि बेतिया के जिला कांग्रेस कार्यालय केदार आश्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. जिसमें पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, वरिष्ठ नेता अबुल कलाम जौहरी, जिला युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मो. एजाज, विनय कुमार यादव, राजकुमार कुशवाहा, ब्रह्मानंद पांडेय, शिव रतन यादव, मोहम्मद हसन ,उमेश पटेल, अरशद कमाल, दिलीप पटेल ,राशीद हैदर, डॉ अबुलौश हसन, शम्स आगाज, तुफैल अनवर,पवन सिंह, रिंकू पासवान ,अरुण सिंह, राजा मंजूर, आसिफ अली, गौरव मिश्रा आदि शामिल रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है