घर से निकला युवक नहीं लौटा घर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया वार्ड 41 निवासी ललन महतो के पुत्र अमित कुमार लापता हो गया है.

By SATISH KUMAR | April 2, 2025 9:13 PM

बेतिया.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया वार्ड 41 निवासी ललन महतो के पुत्र अमित कुमार लापता हो गया है. मामले में विश्वनाथ महतो ने मुफस्सिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस से बताया है कि उनका पुत्र अमित कुमार (18) मुजफ्फरपुर में काम करता है. सात दिन पहले वह घर घर आया था. 27 मार्च को घर से निकाला और वापस नहीं लौटा. उसका मोबाइल फोन बंद है. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है