पंसस के सदन में छाया रहा विकास कार्यों का मुद्दा

प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By SATISH KUMAR | April 16, 2025 9:44 PM

मझौलिया. प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के दौरान सदन में राशन कार्ड, मनरेगा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि विभाग की योजनाएं व विकास योजनाओं आदि पर विस्तृत चर्चा किया गया. प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी ने कहा कि सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास के मूल मंत्र पर प्रखंड का विकास किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में विकास योजनाओं को स्वीकृत कराकर पूर्ण कराने का सुझाव दिया. सदन में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का भी मुद्दा छाया रहा. पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन, मनरेगा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार पांडेय, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश मौर्य, बीपीआरओ सत्य प्रकाश, समिति सदस्य पंचायत के मुख्य समेत आवास सुपरवाइजर सुशील कुमार कनीय अभियंता अमित राज आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है