आग से दो सहोदर भाइयों के घर जले, तीन लाख की क्षति

थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत के मठिया वृत गांव में सोमवार के मध्य रात्रि आग लगने से दो सहोदर भाईयों की घर जल गये हैं.

By SATISH KUMAR | April 15, 2025 9:54 PM

मझौलिया. थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत के मठिया वृत गांव में सोमवार के मध्य रात्रि आग लगने से दो सहोदर भाईयों की घर जल गये हैं. आग की शुरुआत कन्हैया महतो के घर से हुई देखते देखते भाई मुरली महतो के भी घर जल गई. आग को काबू ग्रामीणों के अथक प्रयास से किया गया. हालांकि ग्रामीण जब तक आपको काबू किए, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया. पीड़ित कन्हैया महतो व मुरली महतो ने बताया कि लगभग 3 लाख से अधिक की क्षति हुई है. कन्हैया महतो के मोटरसाइकिल, साईकिल, कपड़ा,आभूषण, फर्नीचर, अनाज, 25 हजार नगद तथा मुरली महतो के अनाज, कपड़ा, आभूषण, फर्नीचर नगद आदि जलकर राख हो गया है. इस बाबत पीड़ित ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है. अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने हल्का कर्मचारी को जांच करने दिया. हल्का कर्मचारी अंकित कुमार सिंह एवं नजीर अमित कुमार ने जांच कर पीड़ित परिवार के बीच प्लास्टिक का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है